Khargone News : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है जहाँ महेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काकरिया में सोमवार को अज्ञात कारणों से एक टायर फैक्ट्री में काम कर रहे 6 कर्मचारी आग में झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से तुरंत घायलों को धामनोद अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका उपचार जारी है। फैक्ट्री में काम करने के दौरान बॉयलर को खोलने से कर्मचारी आग की चपेट में आ गए थे।
यह है पूरी घटना
बता दें कि गुजरी के समीप ग्राम कांकरिया में कई सालों से टायर फैक्ट्री संचालित हो रही है। प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह से कर्मचारियों ने पहुंचकर अपना काम चालू कर दिया। काम करते समय करीब 11 बजे अचानक से समय से पहले बॉयलर को खोलने से अचानक आग निकली और वहां काम कर रहे 6 कर्मचारी उसी आग की चपेट में आ गए। वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना लगते ही महेश्वर एसडीओपी मनोहरसिंह गवली, तहसीलदार राकेश सस्तिया, थाना प्रभारी पंकज तिवारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हादसे में कैलाश मांगीलाल आशापुर मनावर, नानूराम निवासी बढ़किया, भीम पिता कालू आशापुर मनावर, प्रकाश पिता रूमार बेकलियापूरा, नब्बू पिता मोहन मक्सी, धरमराज पिता प्रताप राजस्थान झुलस गए हैं। घायलों का धामनोद सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है।