खरगोन ,बाबुलाल सारंग। महेश्वर बांध परियोजना (Maheshwar Dam Project) के एस कुमार कंपनी डेम से चोरी हुए सामान की छानबीन करते हुए पुलिस को सफलता हांथ लगी है। पुलिस ने मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जले हुए कॉपर वायर, केबल कॉपर वायर, एल्युमिनियम रेक्टल फायर, ट्रांसफार्मर पटलित क्रोड, कंट्रोल प्लेट कॉपर, कटी हुई केबल जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रूपए बताई जा रही है, जिसको जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें…GOOD NEWS: निकाय चुनावों 2021 से पहले केन्द्र का मध्यप्रदेश को बड़ा तोहफा
गौरतलब है कि गत 4 मार्च को अज्ञात चोर महेश्वर परियोजना (maheshwar project) पॉवर हाउस मंडलेश्वर के कंट्रोल पेनल से एल्युमिनियम के ट्रांसफार्मर पेनल, केबल वायर, एल्युमिनियम बस बाट राड़ इलेक्ट्रानिक सामग्री चोरी करके ले गए थे, जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रूपए बताई गई। फरियादी की सूचना पर थाना मंडलेश्वर में अपराध क्रमांक 112/2021 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण में पतारासी करने के लिए एडीओपी के नेतृत्व में मंडलेश्वर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया।
मुखबीर एवं पुलिस स्टॉफ की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एस कुमार गेट के पास से कुल 6 व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। जिसमें सोनिया नगर मंडलेश्वर निवासी धर्मेंद्र उर्फ धरमु पिता रमेश वासुने, कृष्णा पिता धन्नालाल, कालु उर्फ नाना पिता सुखदेव डावर व सावन पिता जगदीश पांडे, पुरानी जलुद निवासी दयराम उर्फ भारतीया पिता पिथिया यादव तथा वार्ड क्रं.13 भील मोहल्ला मंडलेश्वर फारुख पिता छोटु शाह निवासी शामिल है। इन सभी से संघनता से पूछताछ करने पर एस कुमार कंपनी डेम से कॉपर वायर, केबल कॉपर वायर, एल्युमिनियम रेक्टल फायर, ट्रांसफार्मर पटलित क्रोड, कंट्रोल प्लेट कॉपर ,केबल काटकर चोरी करना तथा केबल जला कर उसमें से कॉपर वायरनिकालकर कबाड़ी राजा उर्फ फखरुद्दीन पिता सब्बीर हुसैन निवासी सांई पेराराईड बीजलपुर इंदौर को चोरी का कॉपर वायर बेचना बताया। कबाड़ी राजा उसकी स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी-09-एचई-5452 से चोरी का माल लेने आता था तथा राजा द्वारा चोरी का खरीदा कापर वायर कबाड़ी मुस्तफा पिता मोहम्मद हुसैन सैफी निवासी 59 आदित्य नगर डोंगरगांव महु को बेचना बताया। 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से जले हुए कॉपर वायर, केबल कॉपर वायर, एल्युमिनियम रेक्टल फायर, ट्रांसफार्मर पटलित क्रोड, कंट्रोल प्लेट कॉपर, कटी हुई केबल जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रूपए बताई जा रही है जिसको जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें…MP के स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, नए सत्र से शिक्षकों को मिलेगी यह जिम्मेदारी