स्वास्थ्य अधिकारी से रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त ने लेखपाल और उसके साथी को किया गिरफ्तार

Khargone news

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। जहां झिरनिया स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी से लेखपाल द्वारा 56 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसपर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल के सहयोगी को 45 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा। वहीं इस मामले में लोकायुक्त ने लेखपाल और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये है पूरा मामला

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग अधिकारी निकेश कनाड़े जो कि मनावर के रहने वाले हैं। जिन्होंने अपनी पत्नी की बीमारी के कारण दो महीने की छुट्टी पर थे। वहीं छुट्टी और प्रोत्साहन राशि 1 लाख 33 हजार रुपए छुट्टी और प्रोत्साहन की राशि बीएमओ कार्यालय झिरनिया में थी। जिसको स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने लेखपाल से निकालने की मांग की थी।

लेखपाल ने 56 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत

स्वास्थ्य विभाग के रुपयों को निकालने को लेकर लेखपाल द्वारा 56 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी ने 5 हजार रुपए नकद दे भी दिया था। जिसके बाद अधिकारी ने लोकायुक्त के पास लेखपाल के खिलाफ सबूत दिखाकर शिकायत दर्ज कराई।

लेखपाल और उसके सहयोगी को लोकायुक्त ने पकड़ा

स्वास्थ्य अधिकारी ने लेखपाल को राशि देने के लिए बुधवार को लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर फोन किया। जहां लेखपाल ने उसे एक व्यक्ति शिवराज को शक्ति मशीनरी स्टोर पर देने को कहा। इसी दौरान लोकायुक्त ने व्यक्ति को 45 हजार रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं लोकायुक्त ने लेखपाल को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसे रेस्ट हाउस में ले जाया गया। डीएसपी ने जानकारी दी कि लेखपाल आनंद करने को सहमति के आधार पर छोड़ दिया गया। जबकि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई। बता दें लेखपाल आनंद कनेल साल 2007 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में भर्ती हुआ था।

लेखपाल की पत्नी के खिलाफ भी चल रही जांच

आपको बता दें लेखपाल आनंद कनेल की पत्नी के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के मामले में जांच चल रही है। लेखपाल की पत्नी मंजू कनेल आदर्श एकलव्य विद्यालय में छात्रावास अधीक्षिका के पद पदस्थ थी। जहां उनके खिलाफ 7 जुलाई को छात्रावास के राशन के मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News