खरगोन/त्रिलोक रामणेकर
खरगोन के गोगावां विकासखंड के ग्राम नागझिरी में दूषित पानी पूरी खाने के बाद नागझिरी सहित तीन गाँवों के 30 से अधिक लोग उल्टी दस्त के हुए शिकार हो गए। बीमारों में 7 छोटे बच्चे भी शामिल है। पानी पूरी वाला नागझिरी गाँव मे ठेला लगाता है और उसके यहां पानी पूरी खाने के बाद सबकी तबियत बिगड़ने लगी। सभी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सहित सीएमएचओ ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।