Khargone News : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में सिरवेल परीक्षा केंद्र पर 10वीं के सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र में नकल प्रकरण के मामले में कलेक्टर ने 17 शिक्षकों और पांच अतिथि शिक्षकों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि संयुक्त दल ने परीक्षा केन्द्र पर जांच के दौरान कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर में शिक्षकों को सामूहिक नकल कराते पकड़ा था।
सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने पूरे मामलें में जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त दल द्वारा परीक्षा केन्द्र सिरवेल पर जांच के दौरान कक्षा 10 वीं के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र एवं उसके आस-पास की गतिविधि संदिग्ध पाई गई थी। जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी प्रेसनोट के माध्यम से बताया कि परीक्षा केन्द्र के पास एक सुनसान मकान में कुल 09 व्यक्ति कक्षा 10 वीं के सामाजिक विज्ञान का पेपर लाकर गाइड के पन्नों को फाड़ रहे थे तथा कार्बन पेपर लगाकर अपनी हेण्ड राईटिंग मे आब्जेक्टिव कुछ लिख रहे थे। इस दौरान व्यक्तियों से किताबें और नकल सामग्री जब्त की गई। दल को देखकर उक्त व्यक्तियों ने नकल सामग्री को छुपाने का प्रयास किया गया किन्तु दल ने इनके पास से समस्त लिखित दस्तावेज परीक्षा का पेपर, फटे हुए उत्तर एवं लिखे हुए ऑब्जेक्टिव कॉपियां, 4 मोबाइल में प्रश्न पत्र एवं अन्य वस्तुएं जब्त की गई।
इन पर हुई निलंबन की कार्रवाई
अशोक जायसवाल, परीक्षा केन्द्राध्यक्ष, उ.मा.वि. उमावि मोतीपुरा खरगोन, विकासखंड खरगोन
धन्नालाल आरसे, सहायक केन्द्राध्यक्ष, उमाविशा उमावि सरवर देवला, विकासखंड भगवानपुरा
सारिका बडोले, पर्यवेक्षक, माध्यमिक शिक्षक, शासकीय कन्या आश्रम कोटबैडा. विकासखंड, झिरन्या
दिलीप कनासे, पर्यवेक्षक प्राथमिक शिक्षक, प्रावि, तितरबांगली, विकासखंड भगवानपुरा
मदन जाधव, पर्यवेक्षक प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. धूपाबुजुर्ग, विकासखण्ड झिरन्या
सुभाष पाटीदार, पर्यवेक्षक प्राथमिक शिक्षक, प्रावि चापरियापानी, विख झिरन्या
भूरला सोनवानी, पर्यवेक्षक प्राथमिक शिक्षक, प्रावि कनस्याफाल्या विख झिरन्या
दिनेश किराडे, पर्यवेक्षक प्राथमिक शिक्षक, प्रावि अम्बा, विख, भगवानपुरा
हिरालाल वास्कले, पर्यवेक्षक प्राथमिक शिक्षक, प्रावि कुम्हारबेडी विख भगवानपुरा
रसीद कुरैशी, पर्यवेक्षक प्राथमिक शिक्षक, प्रावि पटेल फाल्या विख भगवानपुरा
टोकरिया बारेला, पर्यवेक्षक प्राथमिक शिक्षक, प्रावि कोटबेडा, विख झिरन्या
जयपाल नार्वे, पर्यवेक्षक प्राथमिक शिक्षक, प्रावि कोटबेड़ा विख झिरन्या
छगन चौहान, पर्यवेक्षक प्राथमिक शिक्षक, प्रावि गांवढाला फाल्या सिरवेल, विख भगवानपुरा
बहादुरसिंह पिता सानू गरासे, माध्यमिक शिक्षक, शासकिय हाईस्कूल नादिया, विख भगवानपुरा
दयाराम पिता रूपसिंह सोलंकी, सहायक शिक्षक, शासकिय हाईस्कूल सिरखेल, विख भगवानपुरा
बिसनसिंह डुडवे, पर्यवेक्षक प्राथमिक शिक्षक, प्रावि चापरियापानी, वि.ख. भगवानपुरा
सचिन पिता मंशाराम गाडगे, माध्यमिक शिक्षक, शा. हाईस्कूल नांदिया विख भगवानपुरा
पांच अतिथि शिक्षकों को भी हटाने के जारी हुए आदेश
वसीम खान, अतिथि शिक्षक
सुरेश सोलंकी, अतिथि शिक्षक
अनिल बडोले, अतिथि शिक्षक
राजू सोलंकी, अतिथि शिक्षक
सुरेश बारेला, अतिथि शिक्षक
यह है मामला
बता दें कि यह मामला अतिदुर्गम पहाड़ी क्षेत्र सिरवेल के परीक्षा केंद्र का है। दरअसल, इस तरह के रैकेट की भनक कलेक्टर को 6 मार्च को एक मुखबिर के जरिए लगी। कलेक्टर ने इस रैकेट को पकड़ने की रूपरेखा बनाई। इसके मुताबिक जिला मुख्यालय से एसडीएम और शिक्षा अधिकारी और बीईओ रात में ही शासकीय वाहनों की बजाय प्राइवेट वाहनों से गांव पहुंचे। उन्होंने देहाती पहनावा पहन रखा था। यहां उन्होंने रात गुजारी। रातभर टीम ने इंतजार किया। सुबह 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर शुरू होने के बाद परीक्षा केंद्र के पास सूने मकान में दबिश दी। यहां 9 लोग पेपर हल करते मिले।
खरगोन से बाबूलाल सारंग की रिपोर्ट