Khargone News : खरगोन के बड़वाह में अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। नागेश्वर मंदिर परिसर में स्थित दत्त मंदिर में भगवान का प्राकट्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ पारम्परिक रूप से विशेष पूजन अर्चन व हवन कर मनाया गया। जिसमें सभी समाजजनों ने सम्मिलित होकर हवन में आहुतिया अर्पित की। साथ ही, दोपहर 12 बजे महाआरती की गई और अंत में प्रसादी का वितरण हुआ।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सुरेंद्र पंड्या, महिला मंडल अध्यक्ष शीतल सोहनी, युवा वाहिनी अध्यक्ष रोहित डालुका, दुर्गा वाहिनी अध्यक्ष दीपमाला शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष एवं युवा व युवतियां उपस्थित रही।
परशुराम जन्मोत्सव की शुरुआत
अध्यक्ष सुरेंद्र पंड्या ने बताया कि, 22 अप्रैल से 9 दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस दौरान 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक सुबह 6 बजे नगर के विभिन्न मंदिरों से प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 26 अप्रैल को विवेकानंद विद्या विहार स्कूल में समाजजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। 27 अप्रैल को सर्व ब्राह्मण महिला मंडल की सदस्यों के द्वारा भजन, गीत आदि का कार्यक्रम रखा गया है।
30 अप्रैल को होगा समाप्त
29 अप्रैल को सर्व ब्राह्मण युवा वाहिनी द्वारा शाम 4 बजे नागेश्वर मंदिर से पूरे शहर में वाहन रैली निकाली जाएगी। 30 अप्रैल को शाम 4 बजे नागेश्वर मंदिर परिसर में समाज की शैक्षणिक प्रतिभाओं एवं विप्र विभूषण सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। जहां से शाम 5 बजे चल समारोह भगवान परशुराम की शोभायात्रा के रूप में निकलेगा जो नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ विवेकानंद विद्या विहार स्कूल पहुंचकर समाप्त होगा।
खरगोन से बाबूलाल सारंग की रिपोर्ट