बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 38 बच्चों को रेस्क्यू कर छुड़ाया

Published on -

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस की मदद से चाइल्ड लाइन ने 38 बाल मजदूरों को रेस्क्यू कर छुड़ाया है| इनमे 33 बच्चियां और 5 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जिले के बिस्टान क्षेत्र में खेतों में मजदूरी करने के लिए इन सभी बच्चों को गढ़ी, मोगरगांव और ढाबला ले जाया जा रहा था। 

जानकारी के मुताबिक बिस्टान पुलिस की मदद से चाइल्ड लाइन ने यह कार्रवाई की है। गढ़ी गांव के बच्चों को 100 रुपए रोज पर सुबह सात बजे से मजदूरी के लिए 3 पिकअप में ले जाया जा रहा था। ये सभी वहां मिर्च तोड़ने और कपास चुनने का काम करते थे। रेस्क्यू के बाद फिलहाल सभी बच्चों को खरगोन स्थित बाल कल्याण समिति लाया गया है।

खेतों मजदूरी का क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले खरगोन जिले में गडरिया गिरोह के कब्जे से 10 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था। उन सभी को पांच से सात हजार रुपए सालाना मजदूरी पर अपनी कैद में रखकर काम करवा जाता था। कम पैसे देकर बच्चों को मजदूरी के काम में लगाया जाता है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News