Khargone News : प्रदेश में रिश्वतखोरी पर सख्त एक्शन के बाद भी सरकारी अधिकारी कर्मचारियों में भय नहीं है, लोकायुक्त पुलिस लगातार भ्रष्ट सरकारी मुलाजिमों को रंगे हाथ पकड़ रही है बावजूद इसके वे रिश्वत लेने की आदत से बाज नहीं आ रहे, आज एक बार फिर लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने सब इंजीनियर 5 लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा हैं।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी मप्र कांट्रैक्टर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष ओम पाटीदार ने इंदौर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की महेश्वर इकाई के अंतर्गत रोड का निर्माण हुआ था। इसके तहत निमरानी से बोरावा और लोहारी फाटे से सिप्टान तक रोड निर्माण किया गया। जिसके बिल निकालने के एवज में सब इंजीनियर 15 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग की। कांट्रेक्टर भाजपा नेता है।
रिश्वत (Bribe) लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार
लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन किया तो वह सही निकला। जिसके बाद बुधवार (23 अक्टूबर) को शाम 5:30 बजे आरोपी इंजीनियर 5 लाख रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।