सुभाष यादव की प्रतिमा का अनावरण : कमल नाथ का दावा, कांग्रेस की सरकार बनायेंगे, किसानों का कर्जा माफ करेंगे

Unveiling of the statue of former Deputy CM Subhash Yadav : पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने खरगोन जिले के सरवरदेवला गांव में प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुभाष यादव की प्रतिमा का अनावरण किया । इस अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय किसान और सहकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की पहचान माफियाराज , मिलावट और भ्रष्टाचार से होती है। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश के भविष्य की हम नई शुरूआत करेंगे। उन्होंने फिर दोहराया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ करेंगे । कमल नाथ ने घोषणा की कि प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 1500 रुपये देंगे और गृहणियों को 500 रुपये में गैस सिलेण्डर देंगे।

सुभाष यादव की प्रतिमा का अनावरण : कमल नाथ का दावा, कांग्रेस की सरकार बनायेंगे, किसानों का कर्जा माफ करेंगे


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....