खरगोन।त्रिलोक रामणेकर।
मध्य-प्रदेश (madhypradesh )के खरगोन(khargone) जिले में कोरोना महामारी से दिनभर जूझते थके हारे आने वाले जवानों में नई ऊर्जा का संचार और मनोबल बढ़ाने के लिए डीएसपी(dsp) हारमोनियम(Harmonium) बजाकर सुनाते हैं गीत-संगीत। देश भक्ति गीतों (Patriotic songs)की धुन तो कभी भजन बजाकर बढ़ा रहे जवानों का मनोबल। रोजाना शाम के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थाने में गूंजता है संगीत।
कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन गली मोहल्लों में लॉक डाउन और कर्फ्यू का पालन करा रहे हैं। दिन भर धूप में दिन भर तन झुलसाने वाली धूप में ड्यूटी कर लौटने वाले जवानों को थाने पर पहुंचने के बाद मिलता है कुछ सुकून।जी हां मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर बिस्टान थाने में रोजाना शाम के समय हारमोनियम पर देश भक्ति और भजन की गूंज सुनाई देने लगती है। थके हारे जांबाज सिपाहियों में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए डीएसपी खुद हारमोनियम बजाकर सुनाते हैं मधुर संगीत।