मध्यप्रदेश स्टूडेंट यूनियन ने मेडिकल विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर लगाए पेपर लीक करने के आरोप

Published on -

संदीप कुमार, जबलपुर। मध्यप्रदेश स्टूडेंट यूनियन ने मेडिकल विश्वविद्यालय में पदस्थ परीक्षा नियंत्रक, सहायक कुलसचिव और एसोसिएट प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए गए है। छात्रों के आरोप है कि सहायक कुलसचिव, परीक्षा कंट्रोलर और मॉडरेटर निधि श्रीवास्तव ने गोपनीय पेपर को लीक किया है। यूनियन ने इसकी शिकायत प्रभारी कुलसचिव बी.चंद्रशेखर से की है।

मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन ने मेडिकल विश्वविद्यालय में पदस्थ अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 10 जून 2022 को बी.ए.एम. एस के एनाटॉमी विषय का पेपर सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे दोपहर के बीच तक होना था पर इस पेपर को परीक्षा नियंत्रक डॉ सचिन कुचया ने सहायक कुल सचिव के साथ मिलकर डॉक्टर निधि श्रीवास्तव से पेपर सेट करवाया और उसके बाद प्रश्न पत्र का मॉडरेशन भी नहीं करवाया।

ये भी पढ़े … नवनिर्वाचित सरपंच की सड़क हादसे में मौत

एमपी स्टूडेंट यूनियन ने पत्रकार वार्ता में बी.ए.एम.एस की एनाटॉमी की परीक्षा को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि 10 जून 2022 को जो पेपर 11:00 बजे से शुरू होना था, उसे जानबूझकर 11:20 पर प्रारंभ किया गया। इतना ही नहीं परीक्षा शुरू होने के पहले ही तकरीबन 10:30 बजे डॉ निधि श्रीवास्तव स्ट्रांग रूम से गायब हो गई, जबकि नियमानुसार पेपर प्रारंभ होने के आधे घंटे तक उनका रुकना अनिवार्य होता है। ऐसे में समझा जा सकता है कि उनके द्वारा ही पेपर आउट किया गया है।

एमपी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया कि बी.ए.एम.एस के एनाटॉमी विषय के पेपर को आउट कराने के लिए 11:00 के स्थान पर पेपर 11:20 पर शुरू करवाया गया। इतना ही नहीं रतलाम के एक निजी महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए वहां पर दोपहर 1:30 बजे एनाटॉमी का प्रश्नपत्र प्रारंभ करवाया गया। इस प्रकार से जो प्रश्न पत्र 11:20 पर शुरू होना था, वह रतलाम में 1:30 पर शुरू हुआ। परीक्षार्थियों के पास यह पेपर पहले ही स्पष्ट रूप से उपलब्ध हो चुका था। एमपी स्टूडेंट यूनियन के अभिषेक पांडे ने इस परीक्षा को लेकर खुलासा किया है कि इसमें ना सिर्फ कई तरह की गंभीर अनियमितताएं हैं बल्कि छुट्टी में होने के बावजूद भी कर्मचारी स्ट्रांग रूम में पेपर मॉडरेटर और परीक्षा केंद्र ऑब्जर्वर का काम करता है। 10 जून 2022 को डॉ निधि श्रीवास्तव अवकाश पर थी इसके बाद भी उन्होंने छुट्टी के दिन यूनिवर्सिटी आकर पेपर मॉडरेटर और परीक्षा के 9:00 बजे का कार्य किया जो कि गलत है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News