Tue, Dec 30, 2025

Indore : महाकाल लोक ने बढ़ाई इंदौर की रौनक, 50 प्रतिशत बढ़ी पर्यटकों की आवाजाही

Written by:Ayushi Jain
Published:
Indore : महाकाल लोक ने बढ़ाई इंदौर की रौनक, 50 प्रतिशत बढ़ी पर्यटकों की आवाजाही

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) में इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही काफी ज्यादा बढ़ गई है। दरअसल, जब से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (mahakaleshwar Mandir) के महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Lok) का लोकार्पण हुआ है तब से शिव की कृपा इंदौर पर बरसी हुई है। इंदौर में पर्यटकों की संख्या में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

खास बात ये है कि दिवाली की छूटियों में सबसे ज्यादा लोग महाकाल लोक को देखने और बाबा के दर्शन के साथ एमपी घूमने के लिए आए है। ऐसे में इंदौर की भी सभी होटलों की बुकिंग पहले से हो चुकी हैं। वहीं उज्जैन घूमने आने वाले लोग इंदौर में ही ठहर रहे हैं। इस वजह से इंदौर में 50 प्रतिशत पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है।

जिसका सबसे ज्यादा असर होटल इंडस्ट्री, पर्यटन स्थल, आवागमन के साधन और बाजारों में देखने को मिल रहा है। जो पर्यटक इंदौर में आ रहे हैं वो महाकाल लोक घूमने के बाद इंदौर को एक्सप्लोर कर रहे हैं। ऐसे में पर्यटक इंदौर के छप्पन बाजार, सराफा, राजवाड़ा का मार्केट के साथ मॉल और सभी जगह घूम रहे हैं। साथ ही इंदौर के ज़ायके का भी लुफ्त पर्यटक सबसे ज्यादा उठा रहे हैं।

Must Read : देशभर में बदनाम इंदौर : सिर्फ एक वीडियो ने बिगाड़ी छवि, लोगों ने वीडियो शेयर कर कहे ये अपशब्द

ऐसे में इंदौर के 56 दक्कन पर पर्यटकों की संख्या 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है। जिसकी वजह से रौनक भी काफी बढ़ गई है। आपको बता दे, उज्जैन आने वाले अधिकतर पर्यटक इंदौर की होटलों में ठहर रहे हैं। ऐसे में इंदौर के 70 प्रतिशत होटल पहले से बुक है। ऐसे में कई प्रयटकों को तो होटल में रूम्स भी नहीं मिल रहे हैं।

क्योंकि पर्यटक इंदौर आने के बाद महाकाल और ओंकारेश्वर दोनों जगह दर्शन के लिए जा रहे हैं। साथ ही पर्यटक इंदौर के आसपास की जगह जैसे महेश्वर, मांडू भी घूम रहे हैं। इंदौर में इन दिनों गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोग सबसे ज्यादा घूमने के लिए आ रहे हैं। इतना ही नहीं विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए आ रहे हैं।

बढ़ते पर्यटक से कई इंडस्ट्री को लाभ –

इंदौर में बढ़ता पर्यटकों का जनसैलाब केवल होटल इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि ट्रैवल इंडस्ट्री, फूड इंडस्ट्री को भी लाभ पहुंचा रहा है। क्योंकि जहां पहले सिर्फ एक ही दिन में पर्यटक महाकाल के दर्शन कर के रवाना हो जाते थे वहीं अब एक दो दिन उज्जैन और इंदौर में ठहर रहे हैं। ऐसे में होटलों में 10 से 20 प्रतिशत तक किराए छूट देने के बजाए किराया बढ़ा दिया गया है और पर्यटक ये देने पर मजबूर हो रहे हैं।

साथ ही लाने ले जाने के वाहनों का भी किराया मुंहमांगा पर्यटक दे रहे हैं। उज्जैन की अपेक्षा इंदौर की होटलों की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई है। साथ ही फ़ूड इंडस्ट्री में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा है। क्योंकि एक माह में 56 दुकान आने वाले पर्यटकों की संख्या में 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़त हुई है। ऐसे में नमकीन और मिठाई की बिक्री में 35 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है।