हादसा: ट्रक की टक्कर के बाद बाइक में हुआ जोरदार धमाका, 3 युवक जिंदा जले

मंडला।
मध्यप्रदेश के मंडला जिले में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक में ब्लास्ट हुआ और तीन लोगों की मौत हो गई।सूचना मिलती ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक मंडला जिले के सेमरखापा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों के नाम दीपक मसराम, बलराम भारतीय और संतोष सिलडेरिया हैं। ये तीनों कान्हा नेशनल पार्क के गढ़ही बीट के भैसनघाट में पदस्थ थे।रोजाना की तरह अपना काम खत्म करके ड्यूटी से लौट रहे थे। रास्ते में ये हादसा हो गया।

घटना मामला अंजनियाँ पुलिस चौकी क्षेत्र के माधोपुर गांव का है। जहां देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक में जोरदार धमाका हुआ, जिससे दो लोग मौके पर ही जिंदा जल गए। जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची लेकिन तबतक सब जल चुका था। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना तेज था कि बाइक जलकर खाक हो गई वही ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी ज़ोर से हुई कि बाइक ट्रक में जा घुसी। उस पर कान्हा नेशनल पार्क के गढ़ही बीट के भैसनघाट में पदस्थ तीन कर्मचारी सवार थे। टक्कर होते ही बाइक की पेट्रोल की टंकी फट गयी और उसमें भीषण आग लग गयी। आग इतनी तेज़ी से भड़की कि ट्रक में बुरी तरह फंसी बाइक पर सवार युवकों को संभलने या निकलने का मौका ही नहीं लगा।फिलहाल अंजनिया थाना मामले की जांच कर रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News