Tue, Dec 30, 2025

मंडला : शहीद गिरजेश उद्दे को नम आँखों से दी अंतिम विदाई, राज्य सरकार देगी परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि

Written by:Harpreet Kaur
Published:
मंडला : शहीद गिरजेश उद्दे को नम आँखों से दी अंतिम विदाई, राज्य सरकार देगी परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि

मंडला, डेस्क रिपोर्ट। बीएसएफ मे तैनात हेड कांस्टेबल गिरजेश उद्दे का पार्थिव शरीर रविवार को उनके गृह ग्राम मंडला पहुंचा, यहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया, गौरतलब है कि अपनी टीम को लीड करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ मे गिरजेश शहीद हों गए थे।

यह भी पढ़ें… बिगड़ी राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत, हर मिनट दिया जा रहा 2 लीटर ऑक्सीजन

रविवार को उनका पार्थिव शरीर ग्रह ग्राम चरगाँव माल पहुँचा, यहाँ मौजूद हजारों ग्रामीणों ने उन्हे अंतिम श्रद्धांजलि दी, वही बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए टूट पड़े। मूसलाधार बारिश के बीच उनकी अंतिम यात्रा निकली। बीएसएफ जवान गिरजेश उद्दे की अंतिम यात्रा मे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कई विधायक और बीएसएफ डीआईजी संजय वर्मा भी उपस्थित रहे। शहीद गिरजेश उद्दे को बीएसएफ के जवानों ने गॉड ऑफ आनर भी दिया।

शहीद गिरिजेश उद्दे की अंतिम यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से शहीद के परिवार वालों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। जबकि इतनी ही राशि बीएसएफ की तरफ से भी गिरजेश के परिवार वालों को मिलेगी।इसके अलावा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने घोषणा की है कि गिरजेश के पैतृक गांव चारगांव माल में उनके नाम का एक स्कूल बनवाया जाएगा साथ ही उनका एक स्मारक भी बनेगा।