गरीबों के राशन में हेराफेरी करने पर माँ बेटी के खिलाफ FIR दर्ज

Amit Sengar
Published on -
indore

मंदसौर,राकेश धनोतिया। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए न्यूनतम दर पर राशन (ration) उपलब्ध करवाने के लिए हर गांव में राशन की दुकान खोली गई। राशन की दुकान चलाने के लिए स्व सहायता समूह का गठन करके इनके मुखिया को राशन बांटने की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन कुछ राशन माफिया द्वारा गरीबों के राशन का हक छीनकर उसमें हेराफेरी कर अपना जेब भर लेते हैं।

यह भी पढ़े…ग्राम पंचायत जाट में उपसरपंच का मुकाबला रहा रोचक पूर्ण


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”