Mandsaur News : श्रीराम कथा के लिए भक्तों को आमंत्रण पत्र के साथ बांटे पीले चावल, धीरेंद्र शास्त्री 6 जून से सुनाएंगे कथा

Mandsaur News : मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील में 6 जून से 9 जून तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा सुनाएंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर एक वृद्ध बैठक नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ली।

बता दें कि इस बैठक में नगर के सम्माननीय प्रबुद्ध जन एवं मंडल एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह ने बागेश्वर धाम कथा के लिए आगे की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि 6 जून को सुवासरा विधानसभा के खेजडिया गांव में हनुमान मंदिर के पास धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा का आयोजन किया जाएगा इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है लगभग 5 हेक्टेयर जमीन पर कथा स्थल व पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा रही है जिसमें विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है।

वहीं नगर में टोलियां बनाकर पीले चावल देकर कथा में सम्मिलित होने के लिए आम नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है कार्यकर्ताओं में उत्साह को देखकर लग रहा है कि पटना बिहार का रिकॉर्ड टूट जाएगा लाखों की संख्या में बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुनने के लिए पधारेंगे।
मंदसौर से राकेश धनोतिया की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News