Mandsaur News : मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस को सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने छापे मार कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 19 हजार 500 रुपये भी जब्त किए गए हैं। फिलहाल, सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है। आइए जानते हैं विस्तार से…
गरोठ थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, मामला गरोठ थाना क्षेत्र का है। जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अमर वास बालाजी रोड के पास एक कालोनी में जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद तत्परता से नये थाना प्रभारी ने टीम का गठन करते हुए छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान 8 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
लंबे समय से खेला जा रहा था जुआ
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के नाम गोपाल, परवेज, संदीप, कृष्ण कान्त, दिलीप, कमलेश, आकाश है जोकि गरोठ के ही रहने वाले है। दरअसल, यहां काफी लंबे समय से जुआ खेला जा रहा था। जिससे आसपास के लोगों को भी काफी परेशानी होती थी। साथ ही समाज में नकारात्म प्रभाव देखने को मिलता है। बता दें कि जिले में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। आए-दिन ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं। जिसे लेकर पुलिस भी लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
मंदसौर से कमलेश सारडा की रिपोर्ट