मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सपानिया गाँव स्थित गोदाम को बुलडोजर से किया जमींदोज

मंदसौर, कमलेश सारडा | मध्यप्रदेश के मंदसौर पुलिस को कुछ दिन पहले बड़ी सफलता हाथ लगी थी। मंदसौर पुलिस ने जिले के सपानिया गाँव स्थित एक गोदाम में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने 1200 कट्टों में भरी लगभग 30 टन नकली खाद मौके से बरामद की थी। यहां पर नकली नमक बनाने के सबूत भी मिले थे। वहीं पर मछली तस्करी भी हो रही थी। नमक के पैकेट और आइस के डिब्बे भी पुलिस ने जब्त किए थे। इसी कड़ी में मंगलवार को बुलडोजर से गोदाम को जमींदोज कर दिया है, जहां पर बडे पैमाने पर नकली खाद बनाया जा रहा था। पुलिस इनकी प्रापर्टी की जानकारी भी जुटा रही है और इनके अवैध निर्माण को भी देखा जा रहा है। राजस्व रिकार्ड में अगर मकान भी अवैध पाए गए तो वहां पर भी बुलडोजर चलेगा।

मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सपानिया गाँव स्थित गोदाम को बुलडोजर से किया जमींदोज


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।