शामगढ़ : पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए बच्चों की पहल, बनाये 580 सीड्स बॉल

Published on -

शामगढ़, राकेश धनोतिया। आज के दौर में पेड़ों (trees) का होना कितना जरूरी है यह तो हम सब जानते ही हैं। जगह-जगह ऑक्सीजन (oxygen) की किल्लत ने हमें साफ बता दिया है कि पेड़ है तो जीवन है। और इसी के चलते शामगढ़ (Shamgarh) में गुप्ता परिवार के  दो बच्चों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक अभिनव प्रयास किया है। परिवार के सदस्यों और बच्चों द्वारा करीब 580 सीड्स बॉल (seeds ball) बनाए गए जो पौधारोपण और पर्यावरण में सहायता कर देंगे।

यह भी पढ़ें…मुरैना पुलिस की छापामार कार्रवाई, सिंथेटिक दूध बनाने वाला केमिकल भारी मात्रा में जब्त

शामगढ़ के रहने वाले डुग्गू और सर्वज्ञ के परिवार द्वारा पर्यावरण के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह प्रयास किया गया और दोनों बालकों ने अपने हाथों से बाल बना कर उन्हें जंगल में फेंकने का निश्चय भी किया। बच्चों ने बताया कि सीड्स बॉल को जंगल में फेंक देने से बारिश के समय में वह अंकुरित हो जाएंगी और धीरे-धीरे पेड़ का रूप ले लेंगे जिससे कि पर्यावरण में मदद मिलेगी। बच्चों का पर्यावरण के प्रति इतना जागरूक होना काफी सराहनीय है। इस से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News