Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ नगर परिषद में कर्मचारियो द्वारा लाखों के गबन का मामला सामने आया है। जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि परिषद के दो कर्मचारी आस्था त्रिवेदी और नरेंद्र उर्फ श्याम सेठिया को पेयजल राशि में गबन के आरोप में निलंबित किया गा है। उन पर एफआईआर की भी की कार्रवाई की जाएगी।
ये है पूरा मामला
शामगढ़ नगर परिषद के कर्मचारियों के जलकर राशि मे गबन करने से लाखों का नुकसान हुआ है। नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव ने बताया कि जिसमें निकाय के कर्मचारी आस्था त्रिवेदी सहायक ग्रेड 3 और नरेन्द्र उर्फ श्याम सेठिया स्थायीकर्मी द्वारा जलकर की राशि पिछले 3 सालों से प्रतिदिन आधी राशि अपने जेब में रखी गई और आधी राशि जमा की गई है। नगर की जनता सभी टैक्स समय पर जमा करती आ रही है। जब हमें जलकर में वसूली कम दिखी तब हमने जाँच करवाई जाँच मे गबन का मामला सामने आया। आस्था त्रिवेदी द्वारा 9,57,479 (नौ लाख सत्तावन हजार चार सौ उन्यासी) रुपए तथा नरेन्द्र उर्फ श्याम सेठिया द्वारा 7,12,280 (सात लाख बारह हजार दो सौ अस्सी) रुपए का गबन सामने आया है। इस गबन की राशि जमा किये जाने के लिए कई बार संबंधित को सूचना पत्र जारी किया गया परंतु उनके द्वारा आज तक राशि जमा नहीं की गई। अपराध साबित होने पर नगर परिषद इनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करवा रही है। सीएमओ सुरेश यादव नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रामगोपाल जोशी बीजेपी नेता नरेंद्र यादव पार्षद दिलीप वधवा, फारुख मेव, पार्षद दीपक जांगड़े, नगरवासी सुरेश चौधरी, शिव जी धनोतिया, सर सुरेंद्र सेठिया, दिलीप प्रजापति सहित अन्य नगर पालिका कर्मचारी और पत्रकारगण उपस्थित रहे।
मंदसौर से राकेश धनोतिया की रिपोर्ट