Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश पूरे देश में 16 मार्च चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगाया गया था। वहीं चुनाव के समय शिकायतों के निवारण के लिए चुनाव आयोग के द्वारा सी- विजिल एप (cVIGIL App) तैयार किया गया है। इस ऐप के जरिए प्रदेश में 16 मार्च से 2 मई तक कुल 4 हजार 292 शिकायते मिली हैं। इन शिकायतों की तुरंत कार्रवाई करते हुए निराकरण कर लिया गया है।
ग्वालियर में सबसे ज्यादा मिली शिकायत
मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन के जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा ग्वालियर जिले से 513, सागर जिले से 327, दमोह से 303, उज्जैन से 267, मुरैना से 231, राजगढ़ से 192, इंदौर से 182, रीवा से 168, कटनी से 131, खरगोन से 124, सीहोर से 120, राजधानी भोपाल से 110, छतरपुर-नरसिंहपुर से 109 और सतना जिले से 105 शिकायते एप के जरिए मिली हैं। वहीं प्रदेश के बचे हुए जिलों से भी शिकायतें मिली हैं। आपको बता दें सी-विजिल एप मिली शिकायत पर 100 मिनट के अंतर्गत शिकायतों निवारण करने के लिए कार्रवाई की जाती है।
इन शिकायतों का होगा निवारण
आपको बता दें इस एप के जरिए आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में शिकायतों का निवारण किया जाता है। आचार संहिता के दौरान किसी व्यक्ति, राजनीतिक पार्टियां या उम्मीदवारों के द्वारा वोटरों को अपने लिए मतदान करने के मामले में रूपयों, कपड़े, जेवरात, बहूमूल्य सामाग्री को देने के अलावा वोटरों को धमकियों, वोटरों को अपने वाहनों से मतदान स्थल तक लाने के साथ ले जाने की सुविधा, मकान मालिक के अनुमति के प्रचार सामाग्री को दीवारों पर चिपकाना आदि शिकायतों के निवारण के लिए cVIGIL App का उपयोग कर सकते हैं।
4 जून को होगी मतगणना
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया को कुल 7 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवा चरण, 25 मई को छठा चरण और 1 जून को सातवें चरण की मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। जबकि 4 जून को मतगणना की जाएगी।