भारी बारिश से तबाही के बाद अब पीड़ितों की मदद में जुटी सरकार

Published on -

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। ग्वालियर चंबल संभाग में इस बार अति भारी बारिश ने तबाही मचा दी है, शिवपुरी श्योपुर दतिया सहित बड़ी संख्या में गाँव जलमग्न की स्थिति में है।वही नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ ने न सिर्फ लोगो के घर डुबो दिए बल्कि 2 दिन में 06 पुल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए। कुछ इस तरह की स्थिति मुरैना जिले में बनी हुई है, मुरैना जिले में चंबल नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है, लगातार बढ़ते हुए जलस्तर से चंबल के तटीय निचले इलाकों मैं तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। चंबल ही नहीं आसपास की छोटी नदियां भी जो बहुत छोटे रूप में जिले के आसपास बहती हैं ,उन नदियों में भी इन दिनों अथाह जलराशि है।

Ashoknagar News: Rescue करने पहुंचे MLA जजपाल जज्जी की CM Shivraj और Scindia से बड़ी मांग

शिवराज सरकार ने इस आपदा से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है, मंत्रियों सहित कार्यकर्ताओं को व पूरा प्रशासन भी राहत कार्यों में जुट गया है ,पल पल की जानकारी मुख्यमंत्री अधिकारियों से ले रहे है। चंबल संभाग की बात करें तो लोगों को मदद पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुरैना व श्योपुर के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह पूर्व विधायक रघुराज कंसाना जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाए जा रहे हैं, भोजन व्यवस्था से लेकर अन्य जरूरी सामानों तक सरकार की तरफ से बाढ़ से पीड़ित लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय ग्रामीण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मुरैना जिले में मौके का जायजा लेने दिल्ली से पहुंचे हैं।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News