मुरैना/संजय दीक्षित
मुरैना में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा सांसद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन मनाया गया। अंबेडकर पार्क, गांधी कालोनी पार्क में वृक्षारोपण एवं बस स्टैंड, हनुमान चौराहे पर जाकर मास्क व सैनेटाइजर का वितरण करके इन्होने नरेंद्र तोमर का जन्मदिन मनाया। लेकिन इस दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क एवं सैनेटाइजर बांटकर लोगों को जागरूक रहने का संदेश देने वाले बीजेपी नेता खुद सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए।
इस कार्यक्रम के दौरान कुछ बीजेपी नेता सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आएं और दूसरों को बीमारी से बचने का उपाय बताते रहे। केंद्रीय मंत्री तोमर के जन्मदिन पर नेताओं ने हनुमान चौराहे पर मास्क बांटना शुरू किया तो काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और मास्क सेनेटाइजर के लिए झूमाझटकी करने लगे। यहां बीजेपी नेता भी सोशल डिस्टेंस की खुलेआम अवहेलना करते देखे गए। सवाल उठता है कि जब सत्ता के लोग ही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनता से उम्मीद रखना मुश्किल है। जन्मदिन के अवसर पर चौराहे पर ऐसा लग रहा था मानो मेला लग रहा हो। यहां भीड़ एकत्रित थी और भीषण गर्मी में लोग मास्क और सेनेटाइजर के लिए इतने उतावले हो रहे थे जैसे मन्दिर में प्रसाद वितरण हो रहा हो। इसके साथ ही नेताओं के साथ फ़ोटो खिंचवाने के लिए भी लोग व्याकुल थे और इस दौरान क्या बीजेपी नेता क्या आम जनता, सभी ने सोशल डिस्टेंस की खुली अवहेलना की।