खेत की मेड़ को लेकर दो गुटों में चली गोलियां, 2 लोग हुए घायल

Amit Sengar
Published on -

मुरैना,संजय दीक्षित। मुरैना (Morena) जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के तुस्सीपुरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई है,फायरिंग के दौरान दोनों ही पक्षों के एक युवक के गोली लगने से घायल हो गए। बता दें युवक की हालत गंभीर होने से उसको ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। वहीं दूसरे युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।बताया जा रहा है दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी लेकिन खेत की मेड़ को लेकर फिर से विवाद हो गया। जिस पर फायरिंग हो गई।

यह भी पढ़े…पटाखे ने ली 7 साल की मासूम की जान, सीने में घुसा कांच का टुकड़ा, मौत

जानकारी के अनुसार बता दें कि तुस्सीपुरा गांव निवासी अखिलेश सिकरवार व गांव के ही राजवीर सिकरवार के परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी तभी खेत की मेड़ को लेकर दोनों ही परिवारों के बीच फिर से विवाद हो गया। जिस पर दोनों ही पक्षों के लोग बंदूकों से लैस होकर आमने-सामने आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें 1 गोली अखिलेश सिकरवार की जांघ में लगी जो कि आर-पार निकल गई, जिससे अखिलेश मौके पर ही गिर पड़ा जिसे उठाकर अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़े…शहडोल में तस्करों के हौसले बुलंद, फसलों के बीच की जा रही गांजे की खेती, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

जहां से गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया, इसी बीच फायरिंग के दूसरे पक्ष के राजू सिकरवार की जांघ में गोली लगी है वह भी घायल हुए हैं उनको अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News