मुरैना| संजय दीक्षित| धौलपुर (राजस्थान) में कोविड-19 के लगातार बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुये धौलपुर से मुरैना जिले में आने वाले लोंगो के लिये अल्लोवली पर चेक पॉइंट बनाया गया है। जहां पुलिस एवं राजस्व के अधिकारी पूरी सख्ती से कलेक्टर के आदेश का पालन करेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने गुरूवार को अल्लावेली चैक पाॅइन्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस और राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि हाइवे से निकलने वाले ट्रकों का न रोकते हुये उसमें बैठने वाली सवारियों का आधार कार्ड चैक करें और धौलपुर से मुरैना जिले में आने वाले लोगों का सख्ती से परीक्षण करें और दिल्ली एवं अन्य शहरों से ग्वालियर, झांसी, भोपाल आदि शहरों के लिये निकलने वाले लोंगो के आधार कार्ड में उनके एड्रेस प्रूफ देखने के बाद ही निकाला जाए। इसके साथ ही धौलपुर से मोटर सायकिल और फोर व्हीलर वाहनों में आने वाले लोंगो को शीघ्र वापस करें या कोरोना की जांच रिपोर्ट बताने के बाद ही मुरैना में आने की अनुमति दें।कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने आदेश जारी किया है कि कोई भी ई रिक्शा शुक्रवार से सड़कों पर नही चलेंगे अगर कोई भी ई रिक्शा सड़कों पर चलता हुआ दिखाई दिया तो चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अल्लाबेली चेक पॉइंट पर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
Published on -