बिजली बिल की बकाया राशि को वसूलने गए बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक (जेई )को दबंगों ने पीटा

Amit Sengar
Published on -

मुरैना,संजय दीक्षित। मुरैना (morena) में बिजली बिल की बकाया राशि को वसूलने गए बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक (जेई) पर दबंगों ने हमला कर दिया। हमले में घायल जेई जान बचाकर मौके से भागे, इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। गुरुवार को यह घटना सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में हुई है। जेई की शिकायत पर तीन आरोपियों पर एससीएसटी एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े…BEL Recruitment 2022: 150 पदों पर निकली है भर्ती, 3 अगस्त से पहले करें अप्लाई, जानें आयु-पात्रता

जानकारी के अनुसार सिहोनिया उप केंद्र पर पदस्थ बिजली कंपनी के जेई नीरज लुनिया अपने कर्मचारियों के साथ मुरैना के लेपा गांव में बकायदारों के यहां बिल की राशि वसूलने गए थे। लेपा गांव के वीरेंद्र सिंह तोमर पर बिजली बिल की 50 हजार रुपये से ज्यादा की राशि बकाया है। जिसको लेकर जेई नीरज लुनिया ने बकाया राशि का बिल वीरेंद्र सिंह तोमर को दिया तो उसने गालीगलौज करना शुरू कर दिया। गालियों का विरोध किया तो वीरेंद्र सिंह ने करू सिंह तोमर और टिल्लू तोमर को बुला लिया, इसके बाद बिजली कंपनी की टीम पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़े…पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ अश्लील बात करने से रोका, पति को 28 बार भिजवाया जेल

इस घटना का वीडियो एक बिजली कर्मचारी ने बना लिया जो पुलिस को भी सौंपा गया है, और इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वही सिहोनिया थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने वीरेंद्र तोमर, करू तोमर व टिल्लू तोमर पर मामला दर्ज कर लिया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News