मुरैना| संजय दीक्षित| लोकडाउन (Lockdown) के दौरान बाजार में ओड इवन वाली दुकानो की प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि कुछ दुकानदार बिना नंबर के दुकानों का आधा शटर उठाकर सामान बेच रहे है। व्यापारियों की शिकायत पर आज नगर निगम और प्रशासन का अमला कार्यवाही करने के लिए बाजार में गया था। तभी दुकानदारों और एसडीएम बांकना के बीच सामान उठाने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन का अमला भारी संख्या में पहुंच गया।
दुकानदारों का कहना था कि अगर कोई दुकान खुली है तो उसकी रशिद काटी जाए न कि सामान को भरकर ले जाया जाए।जब पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सफेद पॉश नेताजी निकल कर आये और सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासन के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। तभी क्लब के एक अधिकारी ने घटनाक्रम का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। इस बात को लेकर प्रशासन सकते में आ गया और पब्लिक भी अधिकारियों पर टूट पड़ी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बाजार बंद करने लगे। सूचना मिलते ही सीएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से बात करने के बाद मामले को शांत कराया और जप्त माल को वापस कराया गया।तब कहीं जाकर व्यपारियों का गुस्सा शांत हुआ।