मुरैना/संजय दीक्षित
मुरैना लॉक डाउन में डॉक्टर कोरोना योद्धा की तरह जनता की सेवा कर रहे हैं तो वहीं कुछ डॉक्टर मारपीट भी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रोशन कुटी में स्थित राणा अल्ट्रासाउंड की लैब में देखने को मिला, जहां नंबर लगाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर और उनके साथियों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घायल अजय सिंह पुत्र धर्म सिंह को कोतवाली ले गयी। यहाँ फरियादी अजय सिंह ने डॉक्टर और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घायल अजय सिंह ने बताया कि वो सुबह अपनी पत्नी का नंबर लगाने के लिए राणा अल्ट्रासाउंड पर गया था। काफी देर तक नंबर लगाने के लिए बाहर खड़ा रहा। जब नंबर लगाने के लिए अंदर बैठे युवक से नम्बर लगाने के लिए कहा तो उल्टा सीधा बोलने लगा और विवाद करने पर उतारू हो गया। थोड़ी देर बाद विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर और उसके साथियों ने मिलकर बाहर बरामदे में मारपीट शुरू कर दी जिससे उसके शरीर में चोट के निशान आये हैं। वही डॉक्टर के साथियों का कहना हैं कि युवक नंबर लगाने के लिए जबरदस्ती कर रहा था। भीड़ अधिक होने के कारण नंबर अधिक नहीं लगाए जा रहे थे इसलिए युवक से मना कर दिया तो युवक गाली गलौज करने लगा और मारपीट पर उतर आया। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी की घटना को देखते हुए डॉक्टर और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर दिया हैं।