चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक की कोशिश! हज़ारों फर्जी Voter ID card जब्त, MP के 4 Arrest

voter id

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में अलर्ट (alert) जारी किया गया है। दरअसल Cyber Crime के जरिये मीडिया के कई वेबसाइट को हैक किया जा सकता है। इसी बीच चर्चा है कि भारत के निर्वाचन आयोग (election commission) की वेबसाइट को हैक (website hack) कर लिया गया है। वही आरोप है कि हैकर्स ने 10,000 से अधिक फर्जी मतदाता पत्र जारी किए हैं। इस मामले का Link मध्य प्रदेश से भी जुड़ गया है। दरअसल मध्य प्रदेश पुलिस ने मुरैना में 4 लोगों को इस आरोप के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

हालांकि चुनाव आयोग (election commission) ने कहा कि आयोग की वेबसाइट हैक (website hack) नहीं हुई है हुई है बल्कि पूरा डेटाबेस (database) सुरक्षित है। ज्ञात हो कि इससे पहले UP Police ने गुरुवार को 24 साल के विपुल सैनी को फर्जी Voter ID के साथ गिरफ्तार किया था। हालांकि विपुल सैनी ने खुलासा किया कि वह मध्य प्रदेश के हरदा जिले के अरमान मलिक के इशारे पर काम कर रहा है और उसने अब तक तीन महीनों में 10,000 से ज्यादा फर्जी आईडी तैयार किए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश पुलिस को दी थी। MP Police ने मुरैना के अंबा जिले में रहने वाले 4 किशोरों को गिरफ्तार किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi