खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटी दूध बनाने वाले पर की छापामार कार्यवाही

मुरैना, संजय दीक्षित| खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अवनीश गुप्ता, अनिल प्रताप सिंह परिहार और महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने ग्राम कोटसिरथरा ब्लॉक पहाडगढ थाना कैलारस में स्थित अवधेश शर्मा उर्फ सोनू शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा के घर पर पहुँचकर छापामार कार्यवाही की है।

छापामार कार्यवाही के दौरान अवधेश शर्मा के घर से मिलावटी सामग्री पाई गई है। जिसमें सपरेटा दूध करीब 700 लीटर, रिफाइण्ड पाम ऑयल  8 टीन, एसएमपी 1 कट्टा जिसमें करीब 20 किलोग्राम, इलेक्ट्रिक रई, दो गैस चूल्हे, 63 टिन खाली रिफाइण्ड की, क्रीम सेपरेटर मशीन, दो किग्रा रेंजी तथा दूध एवं रिफाइण्ड का मिला हुआ घोल करीब 60 किग्रा जप्त किया गया है।

पूछताछ में अवधेश शर्मा ने बताया कि वह सपरेटा दूध में रेंजी व पाम कर्नल ऑयल मिक्सर से मिक्स कर क्रीम तैयार कर उसमे सपरेटा दूध मिलाकर अच्छा दूध तैयार किया जाता है। वह रोजाना करीब 1000 लीटर दूध तैयार करता है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अवधेश शर्मा के खिलाफ कार्यवाही हुए उक्त सामग्री को जप्त कर पंचनामा बनाया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News