मुरैना में वन विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना (morena) जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अमोल पुरा गांव में गोली लगने से युवक महावीर तोमर की मौत (death) हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने रोड पर चक्का जाम कर दिया था और मुआवजे की मांग को रखते हुए वन कर्मियों (forest workers) के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने 9 वनकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया था।

यह भी पढ़ें…जबलपुर : रामलला की शरण में पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री, इस मांग को लेकर हनुमान जी को सौंपा ज्ञापन

चूकिं सूत्रों का कहना है कि जिस गोली से युवक महावीर तोमर की हत्या हुई है। वह बंदूक वन विभाग के कर्मचारियों के पास नहीं थी क्योंकि वनकर्मियों को 315 बोर की बंदूक नहीं दी जाती है। जबकि युवक की मौत 315 बोर के कारतूस से हुई है। वही सूचना मिलते ही अंबाह विधायक कमलेश जाटव (Ambah MLA Kamlesh Jatav) भी मौके पर पहुंच गए। और उन्होंने एसडीओपी को खरी-खोटी सुनाई। साथ ही एसडीओपी पर आरोप लगाया है कि अंबाह और पोरसा थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं से पुलिस के द्वारा वसूली की जाती है। तो वहीं खड़े 100 डायल के कर्मचारी ने कहा कि विधायक साहब आप भी पुलिस वालों से वसूली करते हैं। इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur