Morena News : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की नूराबाद थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ बित्तोली गांव में 1 नवंबर को पट्टे की जमीन को लेकर विवाद के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई। इस घटना में बित्तोली गांव के निवासी कृष्णा गुर्जर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बित्तोली गांव के पास लभनपुरा गांव में पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बित्तौली गांव के निवासी कृष्णा गुर्जर और बुलाकी गुर्जर दोनों इस जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे, जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से लड़ाई झगड़ा चल रहा था।
गंभीर रूप से घायलों को इलाज जारी
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे, कृष्णा गुर्जर अपने भाई देसाई, करतार और अंकुर गुर्जर के साथ खेत में थे। इसी दौरान बुलाकी गुर्जर और उसके बेटे जितेंद्र गुर्जर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में लाठी-डंडे के झगड़े में बदल गई। इसके बाद बुलाकी गुर्जर और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में कृष्णा गुर्जर की मौत हो गई, जबकि देसाई, करतार और अंकुर गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत ग्वालियर रेफर किया गया है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
नूराबाद थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट