बड़ी लापरवाही: मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गाड़ियों की लाइट जलाकर उतारना पड़ा, सिंधिया भी थे साथ

मुरैना, संजय दीक्षित| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में सबसे बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जिसमे गाड़ियों की लाइट में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को नीचे उतारना पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chauhan) के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी मौजूद थे। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के पिताजी स्वर्गीय अमर सिंह शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव में आ रहे थे। इस बारे में कोई भी कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। चूंकि आज डबरा में सभा करने के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब 6:30 बजे ग्राम सुरजनपुर पहुंचा। वहां काफी अंधेरा था क्योंकि हेलीकॉप्टर को ग्वालियर में टेकऑफ होना था। उसके बाद सभी मंत्री गाड़ियों से ग्राम सुरजनपुर में पहुँचने थे लेकिन उससे पहले ही कार्यक्रम बदल गया और उनको ग्राम सुरजनपुर में हेलीकॉप्टर से उतरना पड़ा।

हेलीपैड पर लाइट कम थी कुछ भी दिखाई नही दे रहा था । फॉग को दिखाने के लिए आग भी जलाई गयी ।जिसके बाद हेलीकॉप्टर को नीचे उतारने के लिए करीब 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों की लाइट दिखाई गई। हेलीकॉप्टर के पंखे से जैसे ही हवा फैली तो आसपास कूड़े में आग फैल गयी। चुकी प्रशासन के लोगों से पूछा गया तो उनका कहना था कि हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए आग जलाई जाती हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News