मुरैना : मौत के बाद शव को एसपी ऑफिस के बाहर रख परिजनों ने किया हंगामा, यह है पूरा मामला

मुरैना, संजय दीक्षित। चंबल रेत के अवैध भंडारण की शिकायक को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें बात लड़ाई तक आ गई और इस लड़ाई में एक वृद्ध घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद आज वृद्ध के परिजनों ने शव को एसपी ऑफिस के बाहर रख हंगामा किया।

यह भी पढ़ें…शिवपुरी आबकारी टीम की कार्रवाई, ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश देकर जब्त की 2 लाख 90 हजार की शराब

चिन्नौनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिंदोखर गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की शिकायत चम्बल अभ्यारण की एसडीओ श्रध्दा पांढरे से की थी। जिसे लेकर वन विभाग ने लाखों रुपए के डंप रेत को नष्ट करने की कार्रवाई की थी। भंडारण को लेकर की गयी कार्रवाई के चलते 2 परिवारों में विरोध बढ़ गया। विरोध इतना बड़ा कि करीब 6 दिन पहले लाठी-डंडों से दोनों पार्टियों की ओर से मारपीट शुरू हो गयी। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां उसने आज दम तोड़ दिया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur