मुरैना : एंबुलेंस ने बाइक में मारी तेज टक्कर, युवक की मौत

Amit Sengar
Published on -
Bhind Accident

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। जौरा कस्बे में एंबुलेंस की टक्कर से बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक फट गया और जिससे उसमें आग लग गई आग लगने से मोटरसाइकिल काफी देर तक धू-धू करके जलती रही।

यह भी पढ़े…गुना : सरकारी जमीन पर बने आवास पर चला बुलडोजर

मुरैना : एंबुलेंस ने बाइक में मारी तेज टक्कर, युवक की मौत

हम आपको बता दें कि ग्राम गुलपुरा निवासी शमशुद्दीन खान अपने पुत्र शाहरुख खान उर्फ गब्बर के साथ मे मोटरसाइकिल से जौरा स्थित लोधी गार्डन में एक शादी समारोह में भाग लेने आए थे। शादी में शामिल होने के बाद पिता-पुत्र दोनों बाइक पर घर वापस जा रहे थे। वे अभी ग्राम बड़ेपुरा के एमएस रोड स्थित मोड़ पर पहुंचे ही थे कि सामने से एक बेहताशा दौड़ती हुई एंबुलेंस आई। एंबुलेंस बहुत तेज गति में थी। उसने सामने से आ रही पिता-पुत्र सवार मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पिता-पुत्र उछलकर दूर जा गिरे। मोटरसाइकिल भी घिसटते हुए दूर जा गिरी और टक्कर के कारण उसकी टंकी फट गई। टंकी फटते ही मोटरसाइकिल में आग लग गई और मोटरसाइकिल धू-धू करके जलने लगी। मोटरसाइकिल में आग लगी देखकर आस-पास के लोग सहम गए। उसके बाद लोग पहुंचे तो देखा कि एक 25 वर्षीय युवक सड़क के किनारे पड़ा है। उसको टटोलकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।

मुरैना : एंबुलेंस ने बाइक में मारी तेज टक्कर, युवक की मौत

यह भी पढ़े…दमोह : अंतरजातीय विवाह करने वाले दो जोड़ों को समाज के लोग कर रहे परेशान

दरअसल यह युवक कोई और नहीं पुत्र शाहरुख खान था। वही मोटरसाइकिल चला रहा था। उसके पीछे बैठे उसके पिता शमशुद्दीन खान अलग पड़े कराह रहे थे। उनको गंभीर चोटें आई हुईं थीं स्थानीय लोगों ने 108 को फोन करके तुरंत एम्बूलेंस बुलवाई। एम्बूलेंस से दोनों पिता पुत्र को जौरा अस्पताल भिजवाया। वहां से पिता शमशुद्दीन खान को ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News