मुरैना, संजय दीक्षित। जिले में हो रही चोरी, सट्टा, जुआ और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए नवागत पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार (Morena SP Lalit Shakyawar) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के द्वारा अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 35 पेटी अवैध शराब (Illegal Liquor) पकड़ी है। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-प्रमाणपत्र में मृत्यु का कारण कोरोना नहीं लिखे जाने पर भड़के विधायक, निगम अधिकारी को फटकारा
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अम्बाह बायपास टावर की तरफ से एक सुजुकी ईको कार में अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना के आधा पर अवैध शराब से भरी हुई गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो आरोपी गाड़ी को भगा ले गया, पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर आरोपी को धर दबोचा। गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 35 पेटी अवैध शराब रखी हुई थी। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए और इको सुजुकी गाड़ी की कीमत करीब 5 लाखरुपए कुल कीमत करीब 6 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है।
यह भी पढ़ें:-Satna News: दर्दनाक हादसे में मजदूर का सिर धड़ से अलग, बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री की घटना
कोतवाली टीआई ने दो दिन में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं। इस कार्रवाई में टीआई अतुल सिंह थाना प्रभारी, प्रोविजनल डीएसपी आयुष कुमार अलावा, उप निरीक्षक एसएस यादव, प्रधान आरक्षक अनिल दोहरे, प्रेम नारायण, आरक्षक शिवप्रताप, कुलदीप, अशोक गुर्जर और रविंद्र सिंह अहम भूमिका रही।