मुरैना, नितेंद्र शर्मा। नकली मावा, पनीर व नकली मसाले बनाने वालों के खिलाफ morena औषधि एवं खाद्य विभाग के द्वारा लगातार छापे मारी की जा रही है। लगातार आ रही शिकायत व खिलाफ विभाग अब सख्त है।
यहां भी देखें- DewasNews: एक्शन मोड में पुलिस, जुआ खेलते 19 जुआरियों को घेराबंदी कर धरदबोचा
शहर में खाद्य सामग्री के रूप में इतना नकली सामान बिक रहा है कि आप असली और नकली में फर्क नहीं कर पाएंगे। नकली खाद्य सामग्री के कारण आम जनता को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी ओर प्रशासन भी इन नकली खाद्य सामग्री को तैयार करने वालों पर नकेल कसने में फिलहाल नाकामयाब हो रहा है।
यहां भी देखें- MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, अधिकारियों को मिले महत्वपूर्ण निर्देश, आम जनता को होगा लाभ
ताजा मामला माता बसैया खाने के जिगनी गांव में संचालित डेयरी का है, जिसमें रिफाइंड ऑयल से निर्मित हो रहा मावा खाद्य एवं औषधि दल ने छापेमारी के दौरान बरामद किया। खाद्य एवं औषधि विभाग के फूड इंस्पेक्टर धर्मेंद्र जैन ने इन सभी पदार्थों की जांच के लिये नमूने भेज दिए हैं, इन सामग्रियों को इसी गांव का रहने वाला वीरपाल यादव बना रहा था। मावा में रिफाइंड आयल 7 किलो तक पाया गया। टीम ने 30 किलो नकली मावा , 100 लीटर दूध , 50 लीटर सपरेटा दूध जप्त किया।
यहां भी देखें- MP News : सरकार के सामने नयी समस्या, नगरीय निकाय के पूर्व पदाधिकारियों ने की ये बड़ी मांग
संचालक वीरपाल यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी व अमानक खाद्य पदार्थ निर्माण करने का कराया मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसे खोज रही है।