मुरैना : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पिसाई केंद्र पर मारा छापा, दुकान संचालक के खिलाफ कराया मामला दर्ज

Amit Sengar
Published on -

मुरैना,संजय दीक्षित। जिले में मिलावट खोर इतने सक्रिय है कि दूध पनीर और घी के साथ-साथ मिर्च, मसालों में भी मिलावट करने से पीछे बाज नहीं आ रहे हैं। एक ऐसा ही उदाहरण खाद्य विभाग की टीम ने मुरैना में पकड़ा है जहां काफी सालों से मिर्च मसालों में मिलावटी का गोरखधंधा चल रहा था जिस के संचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज भी कराई गई है।

यह भी पढ़े…Indore News : टीकाकरण में लापरवाही तो प्रिंसिपल पर होगी 144 के तहत कार्रवाई

जानकारी के अनुसार बता दें कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा पर नाला नंबर दो पर स्थित पिसाई केंद्र पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारकर मसालों में मिलाने वाले कलर पाउडर जप्त किए गए हैं। मिर्च मसालों में कलर का पाउडर मिलाने वाली चक्की पर रिफाइंड भी मिला है। टीम ने 7 सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा है। इस मसाले में दुकान मालिक राधेश्याम बंसल के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कराई गई है।

यह भी पढ़े…स्वास्थ्य विभाग के BMO को 15000 रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्‍त की टीम ने पकड़ा

खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत मिली कि नाला नंबर दो पर संचालित मां कैला देवी प्रसाद केंद्र पर मिर्ची हल्दी धनिया में कलर मिलाकर बेचा जा रहा है कलर मिलाकर बेचने का काम काफी दिनों से चल रहा है खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मां कैलादेवी पिसाई केंद्र से कलर पाउडर जप्त कर दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इस कार्रवाई में मुख्यालय खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जैन, अनिल प्रताप परिहार मौके पर पहुंचे टीम ने चक्की के गोदाम मसाले जप्त कर चक्की मालिक राधेश्याम बंसल के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News