थाने में हनुमान चौखट पर बाबा, मामला सुलझाने में लगी पुलिस

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना (morena) जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र सिलाई गांव में रघुनाथ बाबा नाम के एक साधू ने शनिवार को हनुमान जयंती के दिन पत्थरों का एक कच्चा चबूतरा बनाकर हनुमानजी की मूर्ति स्थापित कर दी थी लेकिन दूसरे ही दिन यानी रविवार को कुछ ग्रामीणों ने शिकायत कि की कुछ बाहरी लोग सरकारी जगह पर कब्जा करने की नीयत से हनुमानजी की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं, इस कारण गांव में विवाद हो सकता है।

यह भी पढ़े…शासकीय योजनाओं में 7 जिलों का बेहतर प्रदर्शन, आमजन-किसानों को मिलेगा लाभ, पिछड़े जिलों को CM के निर्देश


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”