मुरैना के लाल की बीजापुर में हार्ट अटैक से गई जान, सैनिक सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Amit Sengar
Updated on -

Morena News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। बता दें कि मृत जवान का नाम रविंद्र सिंह सिकरवार था जो मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के ग्राम भैंसरौली के रहने वाला था।

कल होगा अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि जवान रविंद्र सिंह सिकरवार का पार्थिव शरीर मुरैना पहुंचा गया, जहाँ रेस्ट हाउस पर मृत जवान को नगर एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी, जवान के पार्थिव देह को कल अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव भैंसरौली में ले जाया जाएगा, जहां पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हार्ट अटैक से गई जान

जानकारी के मुताबिक, सिपाही रविंद्र सिंह सिकरवार सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसरौली के रहने वाले थे। वो छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मिनगाचल के CRPF 222 बटालियन में पदस्थ था। लेकिन शनिवार को ड्यूटी में जाने के लिए तैयार हो रहा था। इसी बीच अचानक उनके सीने में दर्द उठा। साथी जवानों ने फौरन इस बात की जानकारी CRPF के डॉक्टरों को दी। डॉक्टर मौके पर पहुंचे। मगर कुछ देर बाद जवान ने दम तोड़ दिया। सिपाही रविन्द्र के निधन से परिवार में मातम छाया हुआ है।

मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News