मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिये नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2021 तक चला। इस दौरान जिला पंचायत के सदस्यों हेतु 11 वार्डो से कुल 165 नाम-निर्देशन जमा हुये।
यह भी पढ़े… जीएसटी बढ़ाए जाने से नाराज व्यापारियों ने बजाई थाली और घंटिया
दरअसल, जिला निर्वाचन कार्यालय से उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय ने बताया कि जिला पंचायत के सदस्यों के पद हेतु वार्ड क्रमांक 1 से 15, 2 से 18, 3 से 13, 4 से 11, 5 से 19, 6 से 14, 7 से 13, 9 से 12, 10 से 8, 13 से 27, 14 से 15 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये। जबकि तीन वार्ड (क्र. 8, 11 और 12) अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षित पाये गये। इसलिये इन वार्डो से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुये।
यह भी पढ़े… इन बातों को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित रहती हैं ये 12 राशियां, जाने क्या है वो राज
अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण में नाम वापस लेने की तारीख 23 दिसंबर 2021 गुरूवार अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा चुनाव चिन्ह का आवंटन प्रथम एवं द्वितीय चरण में 23 दिसंबर 2021 गुरूवार को अभ्यर्थी के नाम वापसी के ठीक बाद होगा।