Morena News: मुरैना के पोरसा श्यामपुर कला पंचायत के ग्राम बनबरीया में 11 केवी लाइन गिरने से एक 18 वर्षीय युवक उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के घटित होते ही सैकड़ों लोग पोरसा चौराहे पर आ गए और चक्का जाम कर दिया। काफी समय बाद प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मौके पर समझाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए अंबाह अस्पताल भेजवाया।
परिजनों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है। उनका मानना है यह घटना विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। आसपास के लोगों ने बताया कि बनबरिया गांव में रिंकू (पुत्र धनीराम सखवार) उम्र 18 वर्ष सुबह अपने खेत में गेंहू काट रहा था। इसी समय 11 केवी लाइन का टूट कर गिर गया। घायल अवस्था में रिंकू को लेकर परिवार वाले अंबाह अस्पताल लेकर आए। लेकिन वहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने विधुत विभाग प्रशासन मुर्दा के नारे भी लगाए गए। यह पहला मामला नहीं है जब बिजली लापरवाही के चलते ऐसी दुर्घटना घटित हुई है। कई बार देखा गया है कि बिजली कर्मचारी खुद विद्युत की चपेट में आकर अपनी जान गवां देते हैं। लेकिन इन घटनाओं के बाद भी विद्युत विभाग के माथे पर शिकन तक नहीं आती है। न ही कोई एक्शन लिया जाता है।
मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट