Morena News: शराब के ठेके पर युवक की हत्या, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची

Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित। सिविल लाइन थाने से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर देशी शराब ठेका क्रमांक 3 में रखी हुई टेबल पर युवक का शव सुबह सफाई करने वाले कर्मचारी को दिखा। सफाई करने वाले कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: शहरी क्षेत्र से डेयरी हटाने में नाकाम साबित हुआ जिला प्रशासन, एनजीटी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बता दें कि युवक के सिर में सरिया या अन्य चीज से वार कर उसकी हत्या की गई है। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना टीम फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम मौके पर छानबीन में जुटी है। जहां हत्या हुई है वहां 3 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। आसपास के लोगों के पूछने पर पता चला हैं कि युवक राजेश कडेरा निवासी गोपालपुरा का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें – Lifestyle: होली पर मीठा खा-खा कर बढ़ गया है शुगर, तो जानिए अब क्या करें और क्या ना करें

फिलहाल पुलिस मामले की तह में जाने के लिए जानकारी जुटाने में जुटी हुई है। शव की शिनाख्त करने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भिजवा दिया गया है। अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि युवक की हत्या किस चीज से की गई है। उसके बाद हर कड़ी को जोड़ा जायेगा।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News