मुरैना,संजय दीक्षित। देवगढ़ थाना क्षेत्र के डाबरपुरा गांव में चुनावी रंजिश (election rivalry) पर दाे पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चलने लगी, जिसमें दो लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। डाबरपुरा गांव के बीहड़ में स्थित चामड़ माता मंदिर पर गांव के दोनों पक्ष पूजन करने गए थे। मंदिर पर दोनों में पहले प्रसाद चढ़ाने को लेकर विवाद हो गया।
यह भी पढ़े…दशहरे के दिन की यह खास मान्यता, निभाएं यह परंपरा, मिलेगा शुभ प्रभाव
बता दे कि दोनों पक्षों में सरपंच चुनाव के दौरान से विवाद चला आ रहा था, इसी रंजिश पर मंगलवार की दोपहर मुंहबाद से शुरू हुए झगड़े में लाठी, कुल्हाड़ी और बंदूकें निकल आईं। एक पक्ष के कुलदीप सिकरवार, ओमवीर, सिकरवार, राधेश्याम सिकरवार आदि लोग घायल होकर देवगढ़ थाने पहुंचे और मारपीट की एफआइआर दर्ज करा दी। इसके बाद दूसरे पक्ष के दाे लोग दो लोग रामसेवक सिकरवार व उनके ड्राइवर बल्लू जाटव गोली लगने से घायल होकर पहुंचे।
घायल बल्लू जाटव ने बताया कि मंदिर पर गोलियां चल रही थीं, वह भागने लगा तो पीछे से उसके हाथ में गोली लगी है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।