मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। मुरैना में जीगनी गांव के पास एक बस ने डंपर में पीछे से टक्कर मार दी है जिसमें 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह दुघर्टना बुधवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है, वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी तभी एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई वहां उनको भर्ती कराया गया। जहाँ घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
यह भी पढ़े… अब प्रत्याशी मांग रहे चुनाव खर्च का मुआवजा, समर्थन में आई कांग्रेस, चलाएगी अभियान
हम आपको बता दें कि मुरैना में आज सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण बस ने खड़े डंपर में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें सात यात्री घायल हो गए है, इस बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस क्रमांक एमपी 06-0895 सुबह अंबाह से मुरैना के लिए आ रही थी। तभी जीगनी के पास घना कोहरे होने के कारण बस चालक को सड़क के किनारे खड़े डंपर को नहीं देख पाने के चलते बस ने डंपर में टक्कर मारी और उसी समय पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने भी बस में टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों तरफ से बस में टक्कर लगने से उसमें सवार 7 यात्री घायल हो गए। वहीं सबसे पिछली सीट पर बैठे एक यात्री का पैर दो सीटों के बीच में फंस गया। इस पर अन्य यात्रियों ने सरिए की मदद से सीट सीधी की और उसका पैर निकाला। सीट में पैर फंसने से यात्री का पैर फ्रेक्चर हो गया है। सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं।