Morena Crime News : मुरैना जिले के जोरा तहसील में आए दिन चोरी व झपटमारी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ रहा है इसका ताजा उदाहरण पुलिस स्टेशन के परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान 2 महिलाएं जब भागवत कथा सुनने के बाद प्रसादी पाने के लिए कतार में लगी हुई थी कि इसी दौरान झपटमारों ने महिलाओं के गले से मंगलसूत्र झपट लिया इससे साफ जाहिर होता है कि जब थाना प्रांगण में ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो जोरा नगर में क्या हालात होंगे।
यह है पूरा मामला
बता दें कि इनमें से एक महिला गीता शुक्ला पत्नी रघुनंदन शुक्ला निवासी कैलारस अपनी बड़ी बहन के घर आई थी जो वहां से कथा सुनने के लिए थाना प्रांगण जोरा में चल रही कथा में शामिल होने अपनी बहन के साथ गई हुई थी तभी वहां प्रसाद वितरण के समय उनका मंगलसूत्र किसी ने पीछे से काट लिया उन्होंने तुरंत देखा तो भीड़ इधर-उधर हो गई थी भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करने वाला शख्स झपट मार वहां से भाग गया। इसके बाद पीड़ित महिला ने आवेदन विधिवत थाना जौरा में दिया हुआ है लेकिन थाना जौरा के निरीक्षक द्वारा f.i.r. ना काटते हुए आवेदन लेकर आवेदन पर पावती देकर मामले को रफा-दफा कर दिया है लेकिन किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया।
गौरतलब है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो चोरी व झपटामारी और अन्य आपराधिक घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जाएंगी। अब देखना यह है क्या पुलिस जौरा थाना प्रांगण में हुई घटना का पर्दाफाश कर पाती है क्या इन महिलाओं को न्याय मिल पाता है या कुछ और ही समझा जाए। आप समझ सकते है कि थाना प्रांगण जैसी जगह भी सुरक्षित नहीं है तो फिर नगर क्या सुरक्षित रहेगा।
मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट