Morena News : बिजली समस्या को लेकर शहर कांग्रेस ने दिया धरना, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

Morena News : बिजली समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी व अन्य सहयोगी कांग्रेसजनों के साथ मिलकर शहर कांग्रेस कमेटी ने बड़े बिजली कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। यहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि मप्र की भाजपा सरकर की जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश का आमजन बिजली समस्या से जूझ रहा है। प्रदेश सरकार के संरक्षण में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें मनमाने बिजली बिल थमाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप विभाग बिजली दरों में वृद्घि की जा रही है, यह जनहित में न्यायोचित नहीं है और कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।

यह है पूरा मामला

बता दें कि वार्ड क्रमांक 01 मुड़िया खेड़ा के निवासियों की पिछले माह 24 तारीख से बिजली न मिलने पर भी इस माह 50-50 हजार रुपये बिजली के बिल अस्थाई कनेक्शन के रूप में मांगे जा रहे है। बिजली कनेक्शन से परेशान वार्ड क्रमांक 1 के निवासी अपनी समस्या को लेकर मुरैना बिजली घर पहुंचे लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जिसके कारण महिलाओं ने बिजली घर पर धरना दिया। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने अधिकारियों व कर्मचारियों को जल्द से जल्द लाइट सही करने के लिए निर्देशित दिया और कहा कि तीन दिवस के भीतर बिजली की समस्या का समाधान हो जाना चाहिए अन्यथा शहर जिला कांग्रेस मुरैना बिजली घर पर एक उग्र आन्दोलन करेगी। जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा।

Morena News : बिजली समस्या को लेकर शहर कांग्रेस ने दिया धरना, पढ़े पूरी खबर

प्रदर्शन के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि विद्युत बिल में अनावश्यक बढ़ोत्तरी, आंकलित खपत, प्रशासनिक अधिकारियों के यहां कार्यवाही ना करते हुए ईमानदार उपभोक्ताओं से जबरन सरचार्ज व अन्य प्रकार से वसूली करना, मीटर स्पीडोमीटर की भांति चलना, शिकायत के बाद भी मीटर दुरुस्त ना होना आदि के विरोध में यह धरना-प्रदर्शन किया गया।
मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News