Morena News : जिले में नगर निगम की जितनी व्यवस्था है उससे हर आदमी असंतुष्ट दिखाई देता है, सौंदर्यीकरण की बात तो छोड़ दीजिए दिन प्रतिदिन मुरैना शहर दुर्व्यवस्था की तरफ बढ़ता चला जा रहा है और निगम के अधिकारी यह सब आंख बंद कर देख रहे हैं।
यह है पूरा मामला
शहर में नई मेयर बनने से जनता को लग रहा था कि शायद अब कोई सुधार मुरैना में देखने को मिलेगा परंतु हालत जस की तस है। यहीं पर अगर बात की जाए सरकारी पैसे की तो निगम के अधिकारी से लेकर निगम के छोटे से छोटे कर्मचारी इसका कैसे फायदा उठा रहे हैं यह हम आपको बताते हैं।
सरकारी गाड़ियों से हो रहा है डीजल चोरी
सूत्रों के मुताबिक निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी जिसमें की सरकारी डीजल का उपयोग किया जाता है वह चोरी किया जा रहा है। बहुत प्रयास के बाद हमें सिर्फ इसका एक फोटो ही मिल पाया है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कचरा उठाने वाला ट्रैक्टर जोकि निगम का है उसमें से कुछ लोग पाइप लगाकर कैंन में डीजल भर रहे हैं। इसे ले जाकर ये लोग बाजार में आधे दाम में बेच देते हैं अभी कुछ दिन पहले ऐसी ही यह घटना घटित हुई थी जिसमें की निगम कार्यालय में रखी हुई अलमारी को कबाड़ी की दुकान पर कार्यालय के बाशिंदे ने ही बेच दिया था। सरकारी पैसे का दुरुपयोग लगातार चल रहा है परंतु अधिकारियों को या तो इसकी भनक नहीं है या फिर पता होने के बावजूद भी वह अपनी आंखें बंद कर जेब गर्म करने में लगे हुए हैं।
मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट