Morena News : खड़ी फसल में लगी आग, 8 बीघा गेहूं जलकर राख

Morena News : बिजली कंपनी की लापरवाही आए दिन बढ़ती चली जा रही है जैसे-जैसे भीषण गर्मी शुरू होती जा रही है वैसे-वैसे विद्युत विभाग अपनी हाईटेंशन लाइनों को का सुधार कार्य करने में नाकाम सा दिखाई दे रहा है जिससे आए दिन हाईटेंशन लाइनों से कोई ना कोई दुर्घटना घटित हो रहा है या तो इसमें किसी की जान जाती है या फिर बड़ा नुकसान होता है ऐसी घटना आज मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के उदवंत के पुरा में देखने को मिला है। जहाँ आठ बीघा खेत का गेहूं जलाकर राख हो गए।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार बता सिहोरी ग्राम पंचायत के उदवंत के पुरा में निवासी नत्था बघेल का गांव में 11 बीघा का एक चक खेत है सोमवार की दोपहर बिजली लाइन का तार टूटने से शॉर्ट सर्किट हो गया और खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग देखकर ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली से पानी लेकर मौके पर दौड़े, सूचना पाकर वही फायर बिग्रेड भी कुछ ही देर पश्चात मौके पर आ गई, लेकिन तब तक आग ने आठ बीघा खेत का गेहूं जलाकर राख कर दिया। तमाम प्रयास के बाद मात्र 3 बीघा खेत का गेहूं ही शेष बच पाया।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”