Morena Suicide Case : मुरैना जिले के भटारी गांव में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर एक नव दंपत्ति ने गृहकलेश से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना दिमनी थाना क्षेत्र की बतायी गयी है। घर के अंदर से मासूम बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों मौके पर पहुंचे, तो घटना के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को फंदे से नीचे उतारा और शव को वाहन में रखकर पीएम हाउस के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगापुर भटारी गांव में जशरथ जाटव अपने परिवार के साथ रहते है। उसका बेटा कल्लू जाटव मजदूरी का काम करता था। वह अपनी पति कांता जाटव तथा एक मासूम बच्चे के साथ घर मे अलग रहता था। बताते है कि, किसी बात को लेकर कल्लू और उसकी पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होता रहता था। तभी आज घर के अंदर से अचानक मासूम बच्चे के लगातार रोने की आवाज आने लगी तो इसे सुनकर परिजनों को शंका हुई तो उन्होंने घर के अंदर घुस कर देखा तो उनकी नजर कमरे के अंदर पड़ी उनके पैरों तले जमीन घिसक गई।
कमरे के अंदर कल्लू तथा उसकी पत्नी कांता दोनों के शव फंदे से झूल रहे थे। थोड़ी ही देर में यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। गांव वाले दौड़कर उसके घर पहुंच गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दो। खबर लगते ही दिमनी थाना प्रभारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से नीचे उतारने के वाहन में रखकर पीएम के लिए जीला अस्पताल भेज दिए। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। पति-पति ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है, फिलहाल यह स्पष्ट नही ही सका है।
पुलिस पूछताछ में प्रथम दृष्टया यह पति-पति के बीच आपस मे झगड़े की बात सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। टीआई दिमनी मंगल सिंह पपोला का कहना है कि आज सुबह भटारी गांव में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की बजह अभी साफ नही हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पति पत्नी के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है।
मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट